धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के बस स्टेंड पर सवारी भरने को लेकर दो निजी बस संचालकों में कहासुनी हो गई। बस चालक ने दूसरी चालक पर कुछ बदमाश बुलाकर मारपीट करने तथा हथियार के बल पर 25 सों रूपए व अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेडा निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसने व उसके भाई राजीव ने एक बस ठेके पर ली हुई है। 8 सितंबर को उसने दिल्ली रोड पर सवारियां भरने के लिए बस लगाई हुई है। जब वह सवारी भर रहा था तो एक निजी बस चालक ने उसक बस के आगे बस लगा दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपित चालक ने दो दर्जन से अधिक युवकों को मौके पर बुलाया लिया। दो युवको ने उसे पकड लिया तथा तीसरे युवक ने उसके पास से टिकट का थैला छीना लिया। जब उसने विरोध तो एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तोल लगा दिया। वही दूसरी ओर तीन चार युवकों को उसके भाई राजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी है। मारपीट व हाथापाई के दौरान उसकी अंगूली से अंगूठी निकल गई। पता नहीं कहीं पर गिर गई या फिर आरोपित ले गए। विवाद बढने के बाद जब दोनो ने शोर मचाया तो भीड जमा हो गई। इसी बीच आरोपित वहां से फरार हो गए। मारपीट के चलते दोनो घायल हो गए। दोनो को निजी अस्पताल में भर्ती में करवाया गया है। पुलिस ने घायलों के ब्यान पर मारपीट करने, हथियार के बल पर छीना झपटी करने के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















