रेवाडी में पत्रकार पर पिस्टल के बट से हमला करने व धमकी देने वाला दूसरा आरोपी काबू

आरोपी से वारदात मे प्रयोग कि गई स्कोर्पियो गाडी भी पुलिस कब्जे मे ली गई है
रेवाडी: सुनील चौहान। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने पत्रकार पर पिस्टल के बट से हमला करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी अजित उर्फ टोनी के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता राजकुमार पुत्र रामेश्वरदास निवासी नई बस्ती रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं इलैक्ट्रौनिक मिडिया में पत्रकार हूं। शनिवार की सुबह मैं अपनी मोटरसाईकिल से स्वर्ण जयन्ती पार्क के पास से जा रहा था। जब मै भीम राव अम्बेडकर पार्क माडल टाउन रेवाडी के पास पहुंचा तो स़ड़क पर पानी भरा होने के कारण मैने अपनी बाईक साईड से निकालनी चाही। तब सामने से एक सफ़ेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को बड़ी तेज गति से चलाकर लाया और मेरी मोटरसाईकिल के सामने जोर से ब्रेक मारकर मेरी बाईक रुकवा ली। जब मैंने उसे कहा कि थोड़ी धीरे चला ले तो वह एकदम गाड़ी से गुस्से में उतरकर आया और गाली-गलोच करने लगा। जब मैने विरोध किया तो वह मुझे थप्पड़ मारने लगा। इसके बाद मैंने अपने मोबाइल से उसका व उसकी गाड़ी का फोटो खींचना चाहा तो उसने मेरा मोबाईल छीनकर फेक दिया। मैने कहा मै पत्रकार हूं तो उसने मेरी न्युज आई0डी0 व चश्मा भी छीनकर फेक दिया। जब मैंने अपना सामान उठाना चाहा तो वह शख्स अपनी गाड़ी मे से पिस्टल निकालकर लाया और मेरी कनपटी पर पिस्टल की बट से चोट मारी। इसके बाद उसने मुझे कहा कि मेरा नाम टोनी है और मै यहां का बदमाश हुं। अगर दोबारा पंगा लिया तो मै तुझे जान से मार दूँगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही समय में आरोपी अजित उर्फ टोनी पुत्र दाताराम निवासी मॉडल टाउन रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की गई सफ़ेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में ले लिया है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड अवधि पुर्ण होने पर आरोपी को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।