आजाद हिंद फौज के गुमनाम सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति को लेकर डीसी को सौपा ज्ञापन

रेवाडी: सुनील चौहान। आजाद हिंद फौज के गुमनाम सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति को लेकर रेवाडी के भक्तिनगर निवासी श्रीभगवान सिंह फोगाट ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस संंबंध में मुख्य सचिव चंढीगढ की ओर से भी 21 अप्रैल 2021 को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत किया जा चुका है। सैनानियों की ओर दिए गए बलिदान की वजह से ही आज हम आज चैन की सांस ले रहे है। लेकिन अभी भी बहुत से गुमनाम सैनानी है, जिनका रिकार्ड होने के बावजूद उजागर नहीं किया गया है। लोगों में जागरूकता के लिए वे आजाद हिंद फोज के गुमनाम सेनानियों की यादगार में तिरंगा यात्रा निकालना चाहते है। उन्होने बताया कि जिला रेवाडी में ऐसे कई सेनानियों का रिकार्ड मिला है, अगर उनके परिजन प्रयास करें तो अवश्य ही सफलता मिल सकती है। जिला प्रशासन की ओर उन शहीदों के परिजनों को जानकारी शेयर की जाए ताकि गुमनाम शहीदों के नाम उजागर हो सके। उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीदो के बलिदान को लेकर अमृत महोत्सव मना रहे है तथा जगह जगह सम्मान को लेकर तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है। श्रीभगवान फोगाट ने डीसी का ज्ञापन देकर गुमनाम सैनानियो की यागदार में तिरंगा यात्रा निकाले जाने की अनुमति को लेकर ज्ञापन दिया है।