शिकायत के बाद जागा प्रशासन, फर्जी आरटीओ टैक्स काटने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना बावल पुलिस ने फर्जी आरटीओ टैक्स काटने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव रुध निवासी हिम्मत सिंह के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता भंवर सिंह पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी गोपालनगर जयपुर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैं अपनी बस टैक्सी से जयपुर से चण्डीगढ जा रहा था। इसके बाद मैंने हरियाणा बोर्डर पर स्थित नैचाना कट रुध गांव के पास हिम्मत सिंह पुत्र श्री रतन सिंह निवासी रुध से आरटीओ टैक्स कटवाया जिसकी रसीद मैंने प्राप्त की। यह रशीद मैंने आगे जाकर आरटीओ साहब को दिखाई तो उन्हें यह रशीद फर्जी बताकर मेरी गाङी का चालान काट दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना बावल पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हिम्मत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी रुध जिला रेवाड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।