छात्र संगठन का संर्घष लाया रंग: आईजीयू में विज्ञान संकाय के 5 कोर्स में बढेगी सीटें

रेवाडी: सुनील चौहान। छात्र संगठनों की ओर से बार सीटे बढाने के लिए किया प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया है। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर ने विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों में विज्ञान संकायों के 5 कोर्स में सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें भूगोल, बोटनी, जूलोजी, भौतिकी व पर्यावरण विज्ञान शामिल हैं। उक्त सभी कोर्स में 20-20 सीटें थीं, जो कि बढ़ाकर एमएससी ज्योग्राफी में 40 तथा बाकी 4 कोर्स में 35-35 की जा रही हैं। इन विषयों में दाखिले के लिए सीटों की अपेक्षा में काफी ज्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं।

इसलिए विद्यार्थियों का रुझान और अधिक से अधिक छात्रों को लाभ देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों मे चल रहे तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए एमए हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, संस्कृत, शिक्षा, फाईन आर्ट्स, संगीत और एलएलबी 3 वर्षीय में दाखिले के लिए न्यूनतम योग्यता अब 50 की बजाय 45 प्रतिशत होगी। केवल हरियाणा के एससी/एसटी/निशक्तजनों के लिए 42.75 प्रतिशत रहेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

छात्र संगठनों ने संघर्ष की जीत बताया:

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय द्वारा सीटें बढ़ाने सहित अन्य मांगें मानने को छात्र संगठनों ने संघर्ष की जीत बताया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया है कि छात्र हित में मांगें उठाई जा रही थी। परिषद के जिला संयोजक विनय यादव ने कहा कि इसका श्रेय विद्यार्थी समुदाय का है। आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। इधर, इनसो के यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा की इनसो हमेशा छात्र हितों के लिए लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। इनसो ने स्ट्राइक भीकी थी। आखिर विवि ने मांगें मानी है।