नपा धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के लिए 12 सितंबर को होगा उपचुनाव
धारूहेडा: नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब तीन दिन शेष रह गए है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बीती 27 अगस्त से आरम्भ हो चुकी है। पहले दो दिनों में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार आगामी 2 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। बीते दो दिन 29 और 30 अगस्त को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं हुए। अब अगले तीन क्रमशः मंगलवार, बुधवार व गुरूवार को 11 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 3 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। उपचुनाव 12 सितंबर 2021 (रविवार) प्रात: 8 से सायं 4.30 बजे के बीच होंगे। मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।
चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने के तीन दिन शेष : प्रदीप देशवाल
By P Chauhan
On: August 30, 2021 11:31 AM












