बावल: सुनील चौहान। कृषि महाविधालय बावल की एन एस एस यूनिट द्वारा गाँव खातीवास में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया इस शिविर के दौरान के कैंप के उद्देश्य के अनुसार विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया, एन एस एस इंचार्ज डॉ अमरजीत निभोरिया कैंप में की गई गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान मुख्य रूप से योगा, साफ सफाई अभियान, काग्रेस घास उन्मुल्लन, रक्त दान, जागरूकता रैली, व्याखान का आयोजन, प्रथम चिकित्स्या प्रशिक्षण, ग्रह चिकित्स्या, अध्यात्मिक व्याखान, ध्यान शिवर, तनाव मुक्ति प्रशिक्षण इत्यादि का आयोजन किया गया, प्रिंसिपल कृषि महाविधालय बावल डॉ नरेश कौशिक ने छात्रों को अपने जीवन में अनुशाशित रहने, टीम भावना से काम करने, सामाजिक बुराईया दूर करने, गंदगी न फैलाने, पौधे लगाने व लगे हुए पौधों की देखभाल करने, समाज में जागरूकता फैलाने और अपना उत्तम अकेडमिक व उज्जवल भविष्य बनाने की सलाह दी, डॉ जे. एस. यादव ने कैंप के दौरान की गई
विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की व छात्रों को जरुरत मंद की सहायता करने वाले जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हए श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अहम् योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया, डॉ मुकेश कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने, इस कैंप में जो खामिया रही भविष्य में उनको सुधारने तथा अपने आस पास व समाज में सफाई रखकर स्वच्छ समाज के निर्माण करने की सलाह दी, इस कार्यक्रम में प्रवीन कुमार, यादराम, मंदीप, जसबीर आर्य, सतबीर सिंह ढिल्लों भी मौजूद रहे ।