धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी गोल्डन हाइट्स और विलावासियों ने बिल्डर की ओर से बिजली व मेंटीनेंस के नाम पर मनमानी दाम बसूलने व सड़कों की बदहाल हालत का सुधारने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरडब्लूए के गोल्डन हाइट्स प्रधान अनूकुल शर्मा व बिला के प्रधान आनंद जेठवानी ने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली की निर्धारित दर 6 रुपए तय है, लेकिन बिल्डर की ओर से 15 और उसके ऊपर 18% जीएसटी लेने का एकतरफा फैसला ले लिया जो की सारे आम गैरकानूनी है।
इसके अतिरिक्त हर महीने लिए जाने वाले मेंटिनेंस से न तो यहां के फ्लैट्स की दुर्दशा को सुधारने का काम हो रहा है और न ही टूटी फूटी सड़कों के मरम्मत का काम किया गया है। सड़कों के मरम्मत के लिए यहां फ्लैट्स से 6000 और विला से 18000 देने को कह रहा है। रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के लगातार प्रयासों के बाद बिल्डर की अनदेखी करने से तंग आकर विरोध पद्रर्शन करते हुए जुलूस निकाला। इस मौके पर नेहा शर्मा, रविंद्र सिंह, हरीश अनुकूल शर्मा, राजीव, आनंदजेठवानी व बीडी शर्मा आदि मोजुद रहे।














