फर्जी कागजात पर लोन लेकर धोखाधडी करने वाला शातिर काबू, जानिए कैसे लिया लोन
रेवाडी: सुनील चौहान। फर्जी कागजात बना कर एक निजी फाइनेंस कंपनी से लोन पास करा धोखाधड़ी करने के मामले में थाना माडल टाऊन रेवाडी के अन्तर्गत स्थित सेक्टर-तीन चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ जिला के भुगांरका निवासी विकास कुमार के रुप मे हुई है। इस मामले में पुलिस कुल 5 आरोपियों को पहले हि गिरफ्तार कर चुकी है। गांव रोलियावास निवासी मनोज कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि ब्रास मार्केट स्थित शुभम हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस लि. में ब्रांच मैनेजर है तथा उनकी कम्पनी लोगों को हाउसिंग लोन देती है। अलवर के गांव खेड़ी निवासी पवनजीत ने उनकी कंपनी मे पवनजीत पुत्र सुभाषचन्द्र वासी खेडकी थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान ने 20 लाख रुपये का लोन लेने के लिए अपनी फाईल लगाई थी, जिसमे पवनजीत ने अपना आर्मी का कार्ड , अपना आधार कार्ड , अपने खाता कि बैंक स्टैटमैन्ट , फार्म 16 , वा अपने अन्य केवाइसी के कागजात लगाये थे। कम्पनी ने पवनजीत को कुल 11 लाख 99 हजार 118 रुपये का लोन पास कर दिया । 6-4-19 को पवनजीत अपने एक औऱ साथी कुलदीप के साथ हमारी कम्पनी के आफिस मे लोन का चैक लेने के लिए आया था। पवनजीत ने आफिस में आकर जल्दी से कम्पनी द्वारा पास किये गये लोन का चैक जल्दी से दिये जाने बारे आग्राह किया था। पवनजीत ने बताया था कि उसे उरी में अपनी डियुटी के लिए कल जाना है। कम्पनी द्वारा ICICI बैक का चैक 11 लाख 99 हजार 118 रुपये का पवनजीत को दिया गया औऱ चैक कि फोटो काँपी रिसीव करा ली थी। इसी दौरान ही साथ आये लडके कुलदीप ने पवनजीत को पंकज के नाम से पुकारा तो शक हो गया। कंपनी अधिकारियों ने चेक वापस ले लिया तथा पूछताछ की। पूछताछ में पता लगा कि पवनजीत का असली नाम पंकज यादव पुत्र सुबेसिंह वासी जखराना कला थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान है तथा उसके द्वारा दिये गये सभी कागजात आर्मी कार्ड , आधार कार्ड , फार्म 16 , बैक स्टेटमैन्ट सभी फर्जी है। सूचना के बाद सेक्टर-तीन चौकी पुलिस भी ब्रांस में पहुंची थी तथा पंकज व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया था। पवनजीत की जेब से पंकज यादव पुत्र सुबेसिहँ वासी जखरानाकंला थाना बहरोड जिला अलवर राज0 का आधार कार्ड मिला था। आरोपियों के कई साथियों ने पहले भी फर्जी कागजात पर कंपनी से लोन लिया हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए कुल 5 आरोपियो को पहले हि गिरफतार कर लिए थे। गिरफतार किए गए आरोपियो बिजेन्द्र व इन्द्रजीत ने पुछताछ मे धोखाधडी करके लगभग 16 लाख रुपए विकास कुमार को देने बारे बतलाया था तथा बिजेन्द्र व इन्द्जीत विकास के पास ही रहते थे। तब मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सैक्टर 03 पुलिस चौकी ने मामले मे सलिंप्त एक ओर आरोपी विकास कुमार पुत्र देवकरण निवासी भुगांरका जिला महेन्द्रगढ को गिरफतार कर लिया है।