धारूहेडा: यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारूहेडा व मालपुरा में पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में 1300 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डा जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हमें न केवल दोनो डोज लगवानी है, वहीं कोरोना सक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क भी नियमित लगाना है। मालपुरा स्थित शिविर में 300 लोगो को पहली तथा 700 लोगो को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं भी 300 लोगो को पहली डोज लगाई गई। इस मौके पर फार्मेसी ओफिसर सुनील सोनी ने सभी को कोविड से बचाव के लिए नियमित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। वहीं दूसरी और मालपुरा स्थित शिविर मे भी पहली व दूसरी कोरोनारोधी डोज लगाई गई।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।













