सहायता का झांसा देकर एटीएम बदलकर ठगी करने वाला दो दिन रिमांड पर

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत जगन गेट चौकी पुलिस ने महिला के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान हिसार जिले के गाँव पेटवाडा निवासी जयपाल के रूप में हुई है। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि वह पुलिस लाइन रेवाड़ी में रह रही हूं। गत 11 जून को धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में अपनी सैलरी निकालने गई थी। वहाँ मैंने दो-तीन बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन मेरे एटीएम से पैसे नही निकले। इसी दौरान वहाँ एक व्यक्ति खड़ा हुआ था। उसने मुझे कहा कि मैं आपके पैसे निकलता हूं। इसके बाद मैंने उसे मेरा एटीएम दे दिया। इसके कुछ समय पर उसने मुझे मेरा एटीएम दोबारा मुझे दे दिया। रास्ते में आकर मुझे पता चला की उस शख्स ने जो एटीएम मुझे दिया था वो मेरा नही बल्कि किसी विशाल नाम के व्यक्ति का था। इसके बाद मेरे मोबाइल पर मेरे खाते से पहले 20 हजार रुपये ओर उसके बाद 9 हजार रूपए निकलने का मैसेज आया। इस तरह उस शख्स ने धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर मेरे खाते से कुल 29 हजार रूपए निकाल लिए गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना शहर रेवाड़ी जगन गेट चौकी पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी जयपाल पुत्र तेलूराम निवासी गाँव पेटवाडा जिला हिसार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan