रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक उद्घोषित अपराधी (बेल जम्फर) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव तिमलियावास निवासी गुरुदेव सिंह के रूप में हुई है। उक्त उद्घोषित अपराधी थाना शहर में एक चोरी के मामले में अदालत से सुनवाई के दौरान गैरहाजिर होने पर अदालत द्वारा (बेल जम्फर) उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था। जिसे सीआईए धारूहेड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को हाईवे पर काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस के हवाले कर दिया हैं आरोपित को अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।