धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में चेयरमैन के उपचुनावों के चलते धारूहेडा में आचार संहिता लागू होने पर हाईवे के साथ लगे होर्डि व बेनर हटाए गए। इतना ही नही नपा की ओर से बाजार व शहर मे मुनादी करवाई गई कि कोई भी प्रत्यार्शी बिना नपा की परमिशन के नपा के दायरे में होर्डिंग व पोस्टर नहीं लगाएगा। सफाई निरीक्षक सतेंद्र यादव ने बताया कि लगातार तीन दिन अभियान चलाते हुए बाजार, सोहना रोड, नंदरामपुर बास रोड, हाईवे पर लगे सभी होर्डिंग व बेनर हटवा दिए गए है। इतना ही शहर में दो बार मुनादी भी करवाई दी गई है कि कोई भी प्रत्याशी पोस्टर नहीं लगाएं।
होगी कानूनन कार्रवाई: चुनाव आयोग के आदेशानुसार कोई भी प्रत्याशी अपनी मर्जी से शहर में पोस्टर व होर्डिंग नहीं लगा सकता हैं। जगह जगह सूचना लगाकर तथा मुनादी करवाते हुए सभी का पोस्टर नहीं लगाने के निदेर्श दे दिए है। अगर कोई बिना परमिशन पोस्टर या होर्डिंग लगाएगा तो उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार, नपा सचिव धारूहेडा
नपा धारूहेडा ने हाईवे पर लगे होर्डिंग हटवाए, करवाई मुनादी
By P Chauhan
On: August 23, 2021 8:14 AM














