रक्षा बंधन पर किराया लेने पर हरियाणा में 6 बजे इंपाउंड, तीन के चालान
हरियाणा: पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से बड़ी संख्या में दिल्ली-अम्बाला रूट की ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। इसके चलते रक्षाबंधन पर बसों में भीड़ बढ़ गई, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे ने सोमवार को पंजाब आने-जाने वाली दिल्ली-अम्बाला रूट की 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 23 ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, जबकि 12 के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। रेलमार्ग बाधित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
महिलाओं से किराया लेने पर 6 बसें इंपाउंड, 3 के चालान:
रोहतक, रक्षाबंधन पर आरटीए-रोडवेज की टीम को पूरे दिन में रूट पर दौड़ रही सहकारी परिवहन समिति की बसों में महिला यात्रियों से किराया लिए जाने की शिकायतें मिलती रहीं। इसके चलते छापामार कार्रवाई की गई। टीम ने 6 बसें इंपाउंड और 3 का ऑनलाइन चालान किया है।
सिरसा में रोडवेज ने नहीं चलाईं 18 प्राइवेट बसें:
सिरसा, रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं व बच्चों को मुफ्त सफर न कराना पड़े, इसलिए रविवार को सहकारी सोसायटी की 18 बसों की सेवाएं रोक दी गईं। यह बसें काउंटर पर ही नहीं पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें पेश आईं। लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।