रेवाडी। यहां के मोहल्ला रामसिंहपुरा से चोर दिनदहाडे सूने मकान में सेंध लगा कर करीब एक लाख रुपये नकदी व तीन लाख की कीमत के गहने चोरी कर ले गए।
पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला रामसिंहपुरा निवासी बिमला देवी ने कहा कि वह 19 अगस्त को वह अपने बेटे के साथ मकान पर ताला लगा कर ढाबा पर चले गए थे। शाम को करीब छह बजे वह वापस घर लौटे तो मकान के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर मकान में गए तो कमरों का सामान भी बिखरा पड़ा था। चोर उनके घर से करीब एक लाख रुपये की नकदी, चार चांदी के सेट, तीन जोड़ी चांदी की पायल व एक सोने का टीका चोरी कर ले गए। सूचना के बाद कानोड गेट चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने बिमला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान में सेंघ तीन लाख के जेवर व एक लाख नकदी चोरी
By P Chauhan
On: August 21, 2021 1:54 PM
















