कोसली: सुनील चौहान। पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान झज्जर जिले के रणखंडा निवासी नीकेराम उर्फ अजय व कोसली के माता मोहल्ला निवासी संदीप उर्फ लाला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि मै बबली उर्फ हब्ली पत्नी स्व0 श्री जगदीश यादव निवासी सुमेर कालोनी नजदीक शान्ति आईस फैक्ट्री कोसली की रहने वाली हूं। मेरे एक लडका है जो नूंह मे रहता है। मै घर पर अकेली रहती हूं। अजय नाम का लडका करीब 01 साल से हर रोज दूध देने के लिए आता था। पिछले 3-4 दिन से 15000/- रुपये उधार मांग रहा था। मैने पैसे देने से इन्कार कर दिया । बीते मंगलवार की दोपहर को अजय व लाला दोनो गाडी लेकर आए और मुझे मेरे घर से बैठाकर पहले भूरथला व कोसली लेकर गए और कोसली गांव मे उतारकर चले गए। इसके बाद जब मैं शाम को अपने मकान पर पहुंची तो मेरे मकान का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद जब मैं अंदर गई तो मेरी बक्सा का भी ताला टूटा हुआ था। जब मैंने अपने सामान को चैक किया तो मेरी सोने की 2 अंगूठी, 1 लोंग, चांदी के पाजेब व 250000/- रुपये (ढाई लाख रूपए) गायब मिले। मुझे शक है कि मेरे मकान मे चोरी लाला व अजय ने ही की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर दोनो गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।













