धारूहेडा: सुनील चौहान। वन विभाग के सौजन्य से खरखड़ा स्कूल और पंचायती जमीन पर लगभग 2500 पेड़ नीम, पीपल, जामुन, बढ़ आदि ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़ों का पौधारोपण किया गया। राकेश खोला ने बताया की कुछ दिन पहले हमने गांव मुंदी नांगल में एडवोकेट नरेश चौहान जी के द्वारा लगाए गए ऑक्सीवन में पौधारोपण किया था जहां से हमें प्रेरणा मिली की हमें भी आपने क्षेत्र में इस तरह का प्राकृतिक ऑक्सीजन और आने वाले भविष्य के लिए ऑक्सीजन का निर्माण करने के लिए पौधों का और पेड़ों का पौधारोपण करना चाहिए। वन अधिकारी सुंदरलाल के सहयोग से ग्राम के चारों तरफ तकरीबन 2500 पौधारोपण किया है। इस मौके पर राकेश खोला ,अमरपाल यादव, प्रकाश , धर्मेंद्र यादव, करण सिंह सलारपुर, हरिंदर जैलदार खरखड़ा,मास्टर लाल सिंह, निहाल सिंह मंदिर कमेटी, धर्मपाल यादव, रामफल खोला, विकास यादव, मिंटू पहलवान, मुकेश डॉक्टर, कुशल पाल पंच तथा गांव वासियों के उपस्थिति में पौधारोपण किया गया और पौधों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली गई।