तीज से एक दिन पहले टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद: दुकानदार दुकानों को बंद कर भागे
रेवाडी: सुनील चौहान। पूरे प्रदेश में तीज का त्यौहार मनाया जाएगा। त्यौहार से ठीक एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बावल में कई मिष्ठान भंडार पर घेवर, खोया व दूध के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इस दौरान कुछ दुकानदार पहले ही दुकानों को बंद कर भाग निकले। तीज के त्यौहार पर सबसे ज्यादा घेवर खरीदा जाता है। इसलिए इसमें मिलावट भी होती है। तीज के 15 दिन पहले ही लोग इस खरीदकर बहन-बेटियों के घर त्यौहार के रूप में देने जाते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नींद त्यौहार के ठीक एक दिन पहले खुली है, जबकि स्वीट्स की दुकानों पर पिछले कई दिनों से घेवर सजे हुए है।
स्वास्थ्य विभाग ने बावल में 9 जगह घेवर व बाकी जगह खोया व दूध के सैंपल लिए है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए। सबसे बड़ी बात यह है कि रेवाड़ी शहर में कई बड़े गोदाम बन हुए हैं, जहां पर पिछले कई दिनों से घेवर तैयार होकर रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि कई अन्य जिलों में भी जाते है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कुतुबपुर में बने इन गोदाम को अभी तक चेक करना भी ठीक नहीं समझा है। जबकि हर साल मिलावट का घेवर खाने से लोगों के बीमार होने के मामले सामने आते रहे हैं।