मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Admission: स्नातक में दाखिले के लिए आनलाईन आवेदन 12 से,जानिये किस कॉलेज में है कितनी सीट

On: August 10, 2021 3:57 PM
Follow Us:

रेवाड़ी : सुनील चौहान। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद विद्यार्थियों को अभी कालेजों में स्नातक में दाखिलों के शेड्यूल का इंतजार है। जिले में स्थित 18 राजकीय, सरकारी अनुदान प्राप्त व निजी कालेजों में विभिन्न कोर्सों की 10, 440 सीटों पर दाखिले होंगे। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष पास प्रतिशत बढ़ने के कारण कालेजों में दाखिलों के लिए मारामारी रहने वाली है। हरियाणा बोर्ड के परिणाम में जहां जिले के सभी 9,202 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में करीब आठ हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि, निदेशालय की तरफ से स्नातक में दाखिले का संभावित शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार 12 अगस्त से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे। वहीं इस बार विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए कम ही समय मिल पाएगा। इसलिए विद्यार्थियों को समय से अपने जरूरी प्रमाण पत्र तैयार रखने होंगे ताकि आवेदन के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा कदम! स्टाफ के साथ मिलकर किया ये काम

आनलाइन आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर प्रतिलिपी, दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी, एनएसएस, खेल प्रमाण पत्र, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस या एससी, बीसी छात्रवृत्ति के लाभ का दावा करने के लिए आय प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र व गैप ईयर होने का एफिडेविट आदि आवश्यक हैं।


कालेजों में संचालित कोर्स व उनमें सीटों की संख्या कोर्स का नाम सीटों की संख्या
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18:

बीए 560 बीकाम 240

बीसीए 60 बीएससी मेडिकल 160

बीएससी नान मेडिकल 240 कुल सीटें 1260

——————
किशनलाल पब्लिक कालेज रेवाड़ी
बीए 640 बीए जर्नलिज्म 40

बीबीए 80 बीकाम 240

यह भी पढ़ें  बसपा प्रत्याशी हेमकरण ने चुनाव से पहले पार्टी को कहा वाय वाय, भाजपा का थामा दामन

बीकाम आनर्स 60 बीसीए 120

बीएससी बायोटेक 40 बीएससी मेडिकल 160

बीएससी नान मेडिकल 320 बीएससी नान मेडिकल से.
फाइनेंस 60 कुल सीटें 1,760
———————

अहीर कालेज नाईवाली चौक रेवाड़ी बीए 640

बीबीए 120 बीकाम 160

बीसीए 120 बीएससी मेडिकल 80

बीएससी नान मेडिकल 320 कुल सीटें 1,440

—————
राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा
बीए 240 बीकाम 160

बीएससी नान मेडिकल 80 कुल सीटें 480

————–
राजकीय महाविद्यालय कंवाली
बीए 420 बीकाम 80

बीसीए 60 बीएससी नान मेडिकल 160

कुल सीटें 720
————–

राजकीय महाविद्यालय बावल:
बीए 480

बीकाम 60 बीएससी नान मेडिकल 80

कुल सीटें 620
————-

राजकीय महिला महाविद्यालय पाली
बीए 160

बीकाम 80 बीएससी नान मेडिकल 40

कुल सीटें 280 ———–

राजकीय महाविद्यालय नाहड़ बीए 420

बीकाम 60 बीएससी नान मेडिकल 80

कुल सीटें 560
————

राजकीय महिला महाविद्यालय गुरावड़ा
बीए 280

बीकाम 80 बीएससी नान मेडिकल 120

यह भी पढ़ें  छह साल में हो चुकी है 28 भर्तीयां रद्द , बेराजगारी से परेशान होकर युवा नशे की ओर बढ रहा है: चिरंजीवराव

कुल सीटें 480 ———–

राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी बीए 160

बीकाम 160 कुल सीटें 320

————-
राजकीय महाविद्यालय कोसली
बीए 160 बीकाम 80

बीएससी नान मेडिकल 160 बीएससी मेडिकल 80

कुल सीटें 480 ————-

राजकीय महिला महाविद्यालय बावल बीए 160

बीकाम 80 बीएससी नान मेडिकल 20 कुल सीटें 260
—————

राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना
बीए 160

बीकाम 80 कुल सीटें 240

————-
आरडीएस महिला महाविद्यालय कालाका रोड:

बीए 160 बीकाम 80

बीएससी नान मेडिकल 80 कुल सीटें 320

———-
डीएवी महिला महाविद्यालय कोसली
बीए 320 बीकाम 80

कुल सीटें 400
—————-

दाखिलों को लेकर पोर्टल पर सोमवार को ट्रायल कराया गया है ताकि विद्यार्थियों को आवेदन करते समय कोई परेशानी नहीं आए। अभी दाखिले को लेकर निदेशालय की तरफ से कोई आदेश नहीं आए हैं। जैसे ही आदेश मिलेंगे विद्यार्थियों को अवगत करा दिया जाएगा। – सुधीर यादव प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कोसली

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now