जिला में 1163 रोगियों को दिया जा रहा मुफ्त ईलाज व प्रोत्साहन राशि
रेवाड़ी: सुनील चौहान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को जिला रेवाड़ी में तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला में आज दिन 1163 टीबी रोगियों को सरकार की योजना के अनुसार रोगियों की पहचान कर मुफ्त ईलाज दिया जा रहा है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीबी युक्त मरीजों को सरकार की योजना के तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों का इलाज चलने तक प्रतिमाह 500 रुपए भी प्रोत्साहन राशि के रुप में दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण अभियान के अंतर्गत एक जनवरी 2021 से 8 अगस्त 2021 की स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिला रेवाड़ी इस कार्य में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।
इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ राजबीर ने बताया कि टीबी मुक्ति के इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रणनीतिक तरीके से काम किया जा रहा है। वहींं इस कार्यक्रम में प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल किया गया है। जहां भी रोगी की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत पंजीकृत करवाने के लिए कहा जाता है। इसके बाद उसे सरकार की योजना अनुसार सहायता व इलाज दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग रोगी को तुरंत जांच व ईलाज मुहैया करवा रहा है।
ये लक्षण हैं तो तुरंत कराएं बलगम जांच
डॉ राजबीर ने बताया कि टीबी का शुरुआती लक्षण खांसी, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना, बार-बार पसीना आना, थकावट होना, वजन घटना, सांस लेने में परेशानी आना, गर्दन में गांठ आना टीबी के मुख्य लक्षणों में शामिल हैं। ऐसे मरीजों को तुरंत अपने बलगम की जांच करवानी चाहिए।