भिवाडी से फिर आया अथाह रसायन युक्त पानी, सेक्टर के घरों में घुसा पानी
धारूहेडा: सुनील चौहान। भिवाडी से एक बार भारी मात्रा में रसायन युक्त पानी बारिश के साथ छोड दिया गया है। सेक्टरों में पानी निकासी के दावे फेल हो गए है। बारिश का पानी कार्यालय ही नहीं घरों में बेडरूम तक पहुंच रहा है। सेक्टर चार, छह, बास रोड ही नहीं हर कालानी की गलियों मे जलभराव लोगो के लिए परेशानी बना हुआ है।
सेक्टर छह निवासी दीपक तिवाडी, राजूकांत झां, सुनील जोधा, उपेंद्र यादव, माया देवी, नरेश शर्मा, राजेश कुमर, अनिल यादव, सत्य सैनी, लाला राजपूत, सुनील कुमार ने बताया कि बारिश का पानी गलियों में जमा हो रहा है। एचएसवीपी की ओर से पानी की निकासी का केवल कागजों में ही समाधान हुआ है। बारिश का पानी सेेक्टर छह मे घरों में धुस रहा है। लोगो का कहना है कि अगर समय रहते गलियों के पानी को नहीं निकाला गया तो कई लोग के घरो की दीवारी गिर सकती है। जलभराव को लेकर लोग परेशान है।
गलियां हुई लंबालब: बारिश के बास रोड पर कई कालेनियो की गलियां पानी से लबालब है, वहीं मातादीन नगर, कमला नगर, रामनगर, हरिनगर की कई गलियों मे भी जलभराव हो रहा हैं। ऐसे मे लोगो को पानी के अंदर से ही गुजरना पड रहा है। औद्योगिक क्षेत्र मे कई जगह सडक नहीं बन पाई है, ऐसे में सडक के लिए खुदाई की हुई है। अधूरी सडक के चलते जलभराव हो रहा हैं। कंपनियो मे जाने वालों को दिनरात पानी के अंदर से जाना पड रहा है। जलभराव के चलते बार बार दुपहिया वाहन चालक गिर रह है।