खाना लेने युवकों ने हाईवे स्थित होटल पर की तोडफोड, दो कर्मी गंभीर घायल

धारूहेडा: सुनील चौहान।  दिल्ली-जयपुर राजमार्ग स्थित एक होटल पर  रात को खाना पैक कराने के लिए पहुंचे दो युवकों ने जल्द पैकिंग की मांग को लेकर कर्मियों से झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने कर्मचारियों पर डंडे से हमला कर दिया और होटल में भी तोड़फोड़ की। कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा के बास रोड निवासी नेतराम ने बताया कि उन्होंने एनएच-48 पर होटल किया हुआ है। शनिवार की रात को बाइक सवार दो युवक होटल पर खाना पैक कराने के लिए पहुंचे थे। ऑर्डर देने के बाद दोनों युवक रसोई के पास चले गए और खाना तैयार कर रहे कर्मियों से एक मिनट में पैक करने को कहा। आरोप है कि इसके बाद कर्मियों ने उन्हें 5 मिनट बैठने को कहा तो दोनों उसके साथ हाथापाई करने लगे और फिर होटल के एक कोने में रखे डंडे को उठाकर काम कर रहे कर्मियों पर हमला कर दिया।
इसके बाद उन्होंने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह बच गया। झगड़े में उसके कर्मचारी मोहम्मद मुज्जफर व उसके साथ काम करने वाले दूसरा कर्मी घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ करते हुए कुर्सियां, एलईडी भी तोड़ दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में खरखड़ा गांव के दो युवकों का नाम आया जिनकी पहचान फुटेज के आधार पर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।