सराहनीय पहल: समाजसेवियों ने गोशाला में बनवाया गोवंश आश्रम

डोर टू डोर पशुओ के खाना, रोटी व चारा एकत्रित करेगी करने के लिए गाडी भेंट
धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में गो सरंक्षण के लिए बनाई गई गोशाला में अब समाजसेवी भी सहयोग के लिए आगे आने लगे है। कस्बे के छह समाजसेवियो ने चंदा देकर गौशाला टीन शैड बनाई हैं इतना ही नहीं तीन समाजसेवियो की ओर डोर टू डोर पशुओं के लिए रोटी, चारा व अन्य सामान एकत्रित करने ले लिए वाहन भी लगाया गया है।

 

gosala 3
गौरलतलब है कि बाजार में धूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए औद्योगिक कसबे में करीब सात एकड में गौशाला बनाई हुई है। सुविधाओं के अभाव में गोवंश न केवल धूप में रहते है, वहीं जरूरत अनुसार चारा भी नहीं मिल पा रहा है। धारूहेडा के समाजसेवियो ने बैठक आयोजित कर गौशला में पूर्व सरंपच शिवदीप, मगल अग्रवाल, महेंद्र जांगि​ड, ईश्वर सैनी, सुशीला देवी व अनिल राव ने सहयोग देकर टीन शैड आश्रय बना दिया गया है।

gosala

डोर टू डोर रोटी व चारा एकत्रित करेगी गाडी: पूर्व सरंपच शिवदीप, मगल अग्रवाल, महेंद्र
जांगि​ड ने गौशाला को एक पिकअप भी भेंट की है जो सुूबह शाम धारूहेडा में गोवंशों के लिए चारा, रोटी व अन्य सामान के लिए लगाई जाएगी। गाडी में तेल, चालक व अन्य सभी खर्च तीनो की ओर से वहन किए जाएंगे।

gosala 1
मिल रहा है सहयोग: गौशाला में पशुओ आश्रय के लिए टीन शैड बनवाना तथा चारा व रोटी एकत्रित करने के लिए गाडी लगवाना एक सराहनीय पहल है। समाजसेवियो की ओर से काफी सहयोग मिल रहा है।
अनिल कुमार, नपा सचिव धारूहेडा
धारूहेडा: समाजसेवियों की ओर से प​शुओ के लिए बनाई गई टीन शैड व सहयोग देने के लिए बैइक आयोजत करते लोग