प्रताडना से परेशान गुरावडा के श्रमिक ने लगाई फांसी, जानिए कौन है वो लोग

रेवाड़ी: सुनील चौहान। गांव गुरावड़ा में शुक्रवार की शाम को एक श्रमिक का शव खेत में पेड़ पर लटका हुआ मिला है। मृतक की जेब से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मृतक के बेटे ने गांव के ही दो पूर्व सरपंचो सहि चार लोगो पर जमीन विवाद में उसके पिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। रोहडाई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव गुरावड़ा निवासी बलजीत ने कहा है कि वह बिजली फिटिग का काम करते है तथा उनके पिता वेदप्रकाश तूड़ी (पशु चारा) की गाड़ी भरने व खाली करने का काम करते थे। शुक्रवार की सुबह उनके पिता घर से काम पर गए थे। दोपहर में उनकी बात हुई तो उनके पिता ने बताया कि वह देरी से घर आएंगे। शाम को उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया तो स्विच आफ था। उन्होंने तुड़ी की गाड़ी वाले से फोन किया तो उन्होंने बताया कि उसके पिता सुबह से ही काम पर नहीं आए।
पेड़ पर लटका मिला शव: बलजीत व अन्य स्वजन ने वेदप्रकाश की तलाश शुरू की। देर शाम वेदप्रकाश का शव खेत में खड़े पेड़ से फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को वेदप्रकाश की जेब से एक मोबाइल, एक सब्जी काटने वाला चाकू व तीन पेज का सुसाइड नोट मिला। शिकायत में बलजीत ने कहा है कि उनके पड़ोस में जयभगवान व सुभाष चंद्र का मकान है। दोनों पड़ोस की जमीन पर दावा करते हुए उन्हें रास्ता नहीं खोलने दे रहे थे। विवाद को सुलझाने के लिए उनके पिता वेदप्रकाश ने अदालत में केस दायर किया था, जिसमें वह जीत गए थे, लेकिन अपील में वह केस हार गए थे। इस संबंध में तत्कालीन सरपंच देवेंद्र व रामपत को को भी पंचायत रिकार्ड के अनुसार रास्ता देने के लिए कहा था, लेकिन वह दोनों जयभगवान व सुभाष का ही पक्ष लेते थे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जयभगवान, सुभाष, देवेंद्र सरपंच व रामपत सरपंच द्वारा मजबूर करने पर उनके पिता ने आत्महत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।