धारूहेडा: सुनील चौहान। एमटेक ग्रुप व हरियाणा प्रदूषण नियत्रण बोर्ड धारूहेडा की ओर से संयुक्त पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक पौधे लगाए गए। अभियान के शुभारंभ प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने आमजन से अपील की हैं कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एक-एक पौधा अवश्य लगाये और साथ ही उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि पौधे हमें जीने के लिये ऑक्सीजन देते है जो जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पौधों की महत्वता और बढ़ जाती हैं।
जब तक धरती पर पेड़ रहेंगे तब तक ही मनुष्य के लिए धरती पर जीवन सम्भव रहेगा, पेड़ों के ना रहने से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन नहीं मिलेगी और ना ही धरती पर वर्षा होगी क्योंकि पेड़ ही वर्षा लाने में सहायक होते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे ताकि युवा पीढ़ी भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित हो सके। इस मौके पर एसडीओ मोहित मुदगिल, विकास कुमार, पीयूष गुप्ता, चंद्रकांत चुग आदि मौजूद रहे।