दिन में रैकी करके 13 जून को किया था ट्रैक्टर चोरी
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में वाहन चोरियो पर अंकुश नही लग रहा है। आये दिन चोर कहीं न कहीं से वाहन चोरी कर ही ले जाते है। करीब बीस दिन पहले बुडाना गांव से चोरी हुए ट्रेक्टर चोरी के आरोप में स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को रेवाडी अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपितों की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव जटवास निवासी आसम, अलवर जिले के गाँव चोमा तिलवाड निवासी जमालू व रेवाड़ी गाँव तुर्कियावास निवासी प्रदीप के रूप हुई है। पुलिस ने बतायास कि बुडाना निवासी विजयपाल ने ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 13 जून को उसने अपने घर के सामने सड़क के किनारे ट्रेक्टर खड़ा किया था। दूसरे दिन जब वह सुबह घर के बाहर आकर देखा तो ट्रैक्टर वहाँ नही मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
दिन में की थी रैकी, रात को कर ले गए चोरी: आरोपियों ने 12 जून दिन में तुर्कियवास निवासी प्रदीश के साथ रैकी की थी तथा बाद में रात को मौका पाकर चोरी कर ले गए। चोरी किए वाहनो का आरोपित भरतपुर में वाहनों के स्पेयर पार्टस निकालकर बेच देते है। इतना ही नहीं भरतपुर में ऐसे चोरी के वाहनों को बेच दिया जाता है। भरतपुर में ऐसे कई एजेंंट बने हुए है तो ऐसे चोरी को वाहनो को ओने पौने दोमों मे खरीद लेते है तथा पार्टस खोलकर बेच देते है।
रिमांड में होगा खुलासा: तीनो आरोपी चोरी के मामले मे रेवाडी जेल में बंद थे। आरोपितो ने बुडानी से ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया था। आरोपितो को तीन रिमांड लिया गया है ताकि अन्य चोरियों का खुलासा हो सके तथा चोरी किया हुआ ट्रेक्टर बरामद हो सके।
राजेश कुमार, मीरपुर चौकी प्रभारी