धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में वाहन चोरियों पर अंकुश् नहीं लग पा रहा हैं एक बार फिर चोर हाईवे स्थित वेयरहाउस व एक कंपनी की पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत कि जाट सायरवास निवासी रमेश ने बताया वह हाईवे स्थित एक वेयर हाउस पर नौकरी करता है। वह सुबह डयूटी पर आया था उसने अपनी मोटरसाइकिल वेयर हाउस के पास बनी पार्किंग के में खडी की थी। वह रात को ओवरटाइम पर रूक गया था। जब वह लंच के समय पार्किंग एरिया में आया तो वहां से मोटरसाइकिल गायब मिली। वहीं दूसरी ओर खिजूरी निवासी मनीष ने बताया वह धारूहेडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। उसने बाइक कंपनी पार्किंग में खडी की थी। चोर दिनदहाडे मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। वह शाम को डयूटी करने के बाद घर जाने लगा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने दोनो मामलो में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली के ट्रांसफार्मर से कापर क्वाईल चोरी
धारूहेडा: कस्बे के गांव ततारपुर इस्तमुरार से चोर एक ट्रांसफार्मर से कापर की क्वाईल चोरी कर ले गए । विद्युत निगम के एडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि ततारपुर इस्तमुरार में बिमला देवी के खेत में 10 केवी का ट्रासंफार्मर लगा हुआ था। चोर ट्रांसफार्मर से क्वाईल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
—
मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झपटी महिला के गले से चैन
धारूहेडाः यहां के बस स्टैंड के पास चोर एक महिला की सोने की चैन झपट ले गए। सेक्टर छह थाना पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम जिले के गांव नवादा फतेहपुर निवासी जगदीश कुमार ने बताया वह अपनी के साथ स्कूटी से बस स्टेंड की ओर आ रहा था कि पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने मेरी पत्नी के गले से सोने की चैन झपट ली। एएसआई विजय सिंह ने बताया कि जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने चैन झपटने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।