रेवाडी: सुनील चौहान। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वीरवार को महज तीन केंद्रों पर 300 पहली डोज ऑन स्पॉट लगाई जाएगी, वहीं ऑनलाइन भी तीन केंद्रों पर 150 डोज ही लगाई जानी हैं। इसके अलावा 28 केंद्रों पर ऑफलाइन 4280 डोज लगाई जानी हैं। वहीं ऑनलाइन भी 650 डोज लगाई जाएंगी। कोविड टीका प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दूसरी डोज का समय होने के चलते वीरवार को दूसरी डोज अधिक लगाई जाएंगी। डोज की संख्या सीमित होने के चलते वैक्सीनेशन प्लान तैयार किया जाता है।
यहां लगेगी डोज आज: मोहल्ला ठठेरा की धर्मशाला, रामनगर रेवाड़ी व गांव भाला के पंचायत घर में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।