Breaking News: भिवाड़ी। सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास के निकट जलभराव की समस्या लगातार गंभीर बनी हुई है । पिछले तीन से सरकार की ओर दावे तो किए जा रहे है लोगों को अब तक इससे कोई राहत नहीं मिल पाई है। हालात इतने खराब हैं कि बिना बारिश के ही नेशनल हाईवे पर करीब तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। लोगों का आरोप बिना बारिश अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव ने कंपनियों से आने वाले पानी की पोल खोल दी है। बारिश के बना काला पानी का जलभराव भिवाड़ी और धारूहेड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है।Breaking News
क्यों बनाना पडा रेंप: हर बार एनजीटी की चेतावनी व बैठक में भिवाडी प्रशासन यही दावे करता है कि कपंनियों से पानी नही छोडा जा रहा है। अलवर बाइपास पर बारिश् का पानी है। पिछले दो माह से बारिश भी नहीं है लेकिन इसके बावजूद अलवर बाइपास पर काला पानी जमा हो रहा है। सवाल यह है जब बारिश ही नहीं तो पानी कहां से आ रहा है। बार बार धारूहेडा पहुचे रहे पानी से परेशान होकर धारूहेडा प्रशासन का ये रैंप बनाना पडा।Breaking News
लोग परेशान: जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या की जानकारी कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। हाईवे पर भरे पानी के कारण रोजमर्रा का आवागमन मुश्किल हो गया है और दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि पानी दुकानों में घुसने लगा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
समय और पैसा देना बरबाद‘ बता दे कि भिवाड़ी और धारूहेड़ा के बीच काम करने वाले कंपनी कर्मचारियों ने भी अपनी परेशानियां सामने रखी हैं। कर्मचारियों का कहना है जलभराव के चलते गाड़ियां एक तरफ खड़ी कर पैदल जान जोखिम में डालकर रैंप पार करना पड़ता है। इसके बाद ऑटो या अन्य साधनों से धारूहेड़ा जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।
कई किलोमीटर सफर बढा: हाईवे पर पानी भरे होने के कारण लोग मजबूरी में भिवाड़ी मोड़ वाया कपड़ीवास या फिर अलवर बायपास होते हुए खानपुर चौक से धारूहेड़ा की ओर जा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है, जिन्हें दुकानों के सामने बनाई गई दीवारों के सहारे बेहद जोखिम भरे तरीके से रास्ता पार करना पड़ रहा है।
















