मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Chairman Election 2026: धारूहेडा में चेयरमैन का चुनाव इस बार होगा रोचक, जानिए कितने प्रत्याशी ठोकेंगे ताल

On: January 23, 2026 7:03 PM
Follow Us:
CHAIRMAIN ELECTION DHARUHERA

Chairman Election 2026: धारूहेड़ा नगर पालिका में इस बार चेयरमैन का चुनाव काफी रोचक होने की संभावना जताई जा रही है। इस बा​र पिछली बार की तरह सीधा ही चेयरमैन का चुनावा होने के चलते एक बार फिर चुनावी माहौल पहले से ही गर्माने लगा है। संभावित उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने अंदरखाने रणनीति बनानी शुरू कर दी है, जबकि आम जनता की नजरें भी इस चुनाव पर टिकी हुई हैं।

पद सामान्य से हुआ ओर रोचक: बता दे इस बार धारूहेड़ा में चेयरमैन पद के लिए सामान्य वर्ग है यानि किसी भी गर्व जाति तथा महिला या पुरूष चुनाव लड सकता है। ओपन होने के चलते इस बार ज्यादा प्रत्याशी ताल ढोकने के लिए तैयार है। हालाकि भाजपा इस बार फिर सिंबल पर चुनाव लडाने के किसी प्रत्याशी को टिकट देगी अब देखना यह है इस बार किसकी किस्मत चमकती है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: चेयरमैन टिकट के लिए भाग दौड शुरू, धारूहेड़ा में इनके नाम आए सामने

स्थानीय राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार चेयरमैन पद को लेकर मुकाबला आसान नहीं रहने वाला। अलग-अलग वर्गों और वार्डों का समर्थन अहम भूमिका निभाएगा। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार मतदाताओं की प्राथमिकताएं बदली हुई नजर आ रही हैं। विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क और बाजारों की स्थिति जैसे मुद्दे चुनाव में प्रमुख रहेंगे।Chairman Election 2026

जीत होगी चुनौती: बत दे कि धारूहेड़ा एक औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां स्थानीय आबादी के साथ-साथ बाहरी श्रमिकों और व्यापारियों की संख्या भी काफी है। ऐसे में चेयरमैन पद के दावेदारों के सामने सभी वर्गों को साधने की चुनौती रहेगी। राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की सक्रियता भी इस चुनाव को दिलचस्प बना सकती है। कई संभावित प्रत्याशी अभी खुलकर सामने नहीं आए हैं, लेकिन पर्दे के पीछे बैठकों और संपर्कों का दौर जारी है।Chairman Election 2026

यह भी पढ़ें  चेयरमैन चुनाव धारूहेडा: हाथी पर सवार हुआ पूर्व सरपंच मंगत का बेटा प्रदीप मौजम

 

रोचक होगा चेयरमैन पद का मुकाबला: नपा प्रधान पद के लिए पिछले चुनाव यानि 2020 में 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार भी मुकाबला खासा रोचक होने वाला है। पिछली बार पहली बार सीधे चेयरमैन के चुनाव हुए थे तथा इस बार भी सीधे ही चुनाव होना है। बताया हा रहा है पिछली बार वाले छह प्रत्याशी इस बार भी चुनाव लडने जा रहे है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा नए शामिल हो सकते है। चुनावों की तैयारी को लेकर धारूहेडा मे होडिंग लगने शुरू हो गए है।Chairman Election 2026

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में बनेंगे 10 नए IMT, गुरुग्राम-पंचकूला में AI हब की तैयारी

 

पिछली बार भाजपा की हुई थी किरकरी: दिसंबर 2020 में नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन चुनाव में जजपा ने राव मानसिंह को ही अपना प्रत्याशी बनाया था। राव मान सिंह उस चुनाव में कड़ी टक्कर भी नहीं दे पाए। यहां तक वह पहले-दूसरे स्थान की जगह छठें स्थान पर रहे। अब एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार है देखना होगा इस बार राव साहब किसको टिकट दिलाते है।Chairman Election 2026

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now