Haryana crime: अंबाला कैंट में 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी के मामले में रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंबाला जीआरपी और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक संगठित ठगी गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला भाजपा का पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल भी शामिल है। पुलिस जब आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची तो आलीशान कोठी और लग्जरी गाड़ियों को देखकर हैरान रह गई।
1 करोड़ 90 लाख रुपये ठगी: यह मामला पंजाब निवासी जोशी नामक व्यक्ति की शिकायत से सामने आया था। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने रुपये डबल करने और कर्ज की रकम पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उससे 1 करोड़ 90 लाख रुपये ठग लिए। शुरुआत में नकली तरीके से रकम को दोगुना दिखाकर भरोसा जीत लिया गया, लेकिन बाद में पूरी राशि हड़प ली गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
विशेष टीम गठित की गई: बता दे कि एसपी नितिका गहलोत के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी हरीश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों और इनपुट के आधार पर मंगलवार रात अंबाला जीआरपी और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के अजनौल गांव में छापेमारी की। यहां से मुख्य आरोपी पंकज कुमार लाल के साथ उसके दो सहयोगी कौशल और रजनीश को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि कौशल और रजनीश लोगों को झांसे में लेने का काम करते थे, जबकि पंकज पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम पहले भी नकली नोट डबलिंग रैकेट से जुड़ चुका है। जाली नोटों के जरिए रुपये दोगुना करने के नाम पर की गई कई ठगी और लूट की घटनाओं में उसका नाम सामने आया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अंबाला लाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े कई अन्य मामलों और आरोपियों का भी खुलासा हो सकता है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपये नकद, करीब 30 लाख रुपये के सोने के जेवर और एक लग्जरी इनोवा कार बरामद की है। इसके अलावा आरोपी के निर्माणाधीन भव्य मकान और अन्य कीमती सामान भी पुलिस के संज्ञान में आए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि पंकज कुमार लाल ‘रेल नीर’ की सप्लाई और रिक्शा एजेंसी का संचालन करता था और ठगी के पैसों से करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम पहले भी नकली नोट डबलिंग रैकेट से जुड़ चुका है। जाली नोटों के जरिए रुपये दोगुना करने के नाम पर की गई कई ठगी और लूट की घटनाओं में उसका नाम सामने आया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अंबाला लाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े कई अन्य मामलों और आरोपियों का भी खुलासा हो सकता है।

















