Fraud: सहायता का झांसा देकर नकदी व पर्स लिया, एसपी के हस्तेक्षेप के बाद हुआ मामला दर्ज
रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोसली में स्टांप विक्रेता का काम करने वाले 37 वर्षीय युवक की सहायता करने का झांसा देकर लूट लिया। लूटपाट के बाद अब वह प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। परेशाान होकर पीडित ने एसपी को देने के बादशहर थाना पुलिस ने मुुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में गांव जुड्डी निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को मधुमेह से पीड़ित होने के चलते वह दवाई लेने आया था। इस दौरान कुछ सामान भी खरीदा, लेकिन शुगर का स्तर गिरने से बेहोश हो गया। एक आदमी ने उसे रेलवे स्टेशन के पास रेलवे टिकट घर में सुला दिया। शाम 5 बजे के नजदीक जब होश आया तो एक आदमी ने कहा कि नाईवाली पर चलो वहां से कोसली की बस में बैठा दूंगा। वह बाइक लेकर आया और बैठाकर नाईवाली पर पत्थर की सीढ़ियों पर बैठा दिया। सुरेंद्र ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने आपको लिलोढ गांव का बताते हुए कहा कि बाइक से घर छोड़ देता हूं। यहां पर लुटेरे घूमते रहते हैं अपने पैसे व मोबाइल दे दो। उसने जेब से पैसे निकाल लिए। साथ ही दूसरी जेब में 13500 रुपये व बटवा में हजार के नजदीक नकद पैसे वे भी ले लिए। फिर वह उसे लेने के लिए नहीं आया। इसके बाद भाङावास चौकी मे रिपोर्ट लिखवाने गया। वहां पुलिसकर्मियों ने कहा कि यहां पर रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी। दो बार गया, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद शिकायत एसपी को दी।