पुलिस : आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उपकरणों के प्रति किया जागरूक
रेवाडी: सुनील चौहान। उप-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अमित भाटिया ने जवानों डायल-112 ईआरवी गाड़ी में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिए गए उपकरणों के बारे में दी जानकारी दी । पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन रेवाड़ी में जनरल परेड का आयोजन किया गया।
जिसमे जिला रेवाड़ी के सभी थाना, चौकी, गार्द व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।
जनरल परेड में उप-पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अमित भाटिया (ह.पु,से) ने जवानों को संबोधित करते हुए डायल-112 ईआरवी गाड़ी में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिए गए उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ईआरवी टीम द्वारा घटना स्थल पर किये जाने वाले कार्य का डेमो करके भी दिखाया गया। इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज (ह.पु,से) भी उपस्थित थे।