196 पेटी अवैध शराब की बरामद, दो आरोपित काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। सीआइए धारूहेडा ने अवैध शराब ले जाती हुई एक पिकअप को जब्त करते हुए दो आरोपितों को काबू करके 196 पेटी अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपितों की पहचान यूपी के जिला फरुखाबाद के गाँव बीरसिंहपुरा निवासी सुग्रीव कुमार उर्फ सचिन व यूपी के जिला फरुखाबाद के गाँव भाउपुर चौरासी निवासी निलेश के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरी एक पिकअप 75 फुटा रोड से वाया धारुहेडा एनएच-48 होते हुये राजस्थान जा रही है। एनएच -48 स्थित हिरो चौक पर नाका बन्दी करके वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से एक पिकअप गाड़ी तेज रफ़्तार से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को काबू करके पूछताछ की तो आरोपितों ने डिस्कवरी वाइन्स ठेका शराब 75 फुटा रोड धारुहेडा की शराब बताई। इसके बाद पुलिस ने पिकअप का तिरपाल हटाकर चैक किया तो पिकअप मे 196 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जा पुलिस में ले लिया है तथा दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त आरोपी पिकअप में अवैध शराब भरकर राजस्थान में लेकर जा रहे थे।
फ्लैट में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपित एक दिन रिमांड पर
धारूहेडा: सीआईए धारूहेड़ा व थाना धारूहेड़ा पुलिस ने फ्लैट में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में संयुक्त कार्यवाही करते हुए चार आरोपितों को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान गाँव खरकड़ा निवासी सोनू, गजेन्द्र उर्फ गोलू, मोहित व राहुल के रूप में हुई है। डा0 बिरेन्द्र सिंह चौहान ने शिकायत दी थी कि पाश्वर्नाथ सिटी धारुहेडा मे मकान लिया हुआ है। गत 28 जुलाई को जब उसने फ़्लैट के मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर के सभी दरवाजे खुले हुए थे तथा पीछे वाले कमरे की खिडकी के शीशे टुटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। चोर फ़्लैट से एक इंडक्शन चुल्हा , इंडक्शन कुकर, बर्तन, डबल बैड के दो नये गददे , कम्बल, बिस्तर की चदर, कोट पेंट व चार्जर सहित लेपटॉप चोरी कर ले गए। । पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामल दर्ज कर चारों आरोपितों काबू करके सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
धारूहेडा: मकान में चोरी करने वाले चार आरोपित
हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपित काबू, एक दिन रिमांड पर
धारूहेडा: पुलिस ने मारपीट करके हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान गाँव खरकड़ा निवासी बाबूलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बातया कि गत 24 जून को सुबह एक महिला अपने पति मान सिंह के साथ खेत में चारा लेने गई थी। वहां पर उसका जेठ बाबूलाल पहले से मौजूद था। जब मान सिंह पानी की मोटर चलाने के लिए टयूबल के पास गया तो उसके बडे भाई ने पीछे से सिर में कुल्हाडी से वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी वह उसकी पीठ पर कुलहाडी से वार कर रहा था। जब वह दौड कर अपने पति को छुड़ाने गई तो मेरे जेठ ने उसके सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया। जिससे वह भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जब उसे होश आया तो वह सरकारी अस्पताल में थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को सोमवार के अअदालत में पेश करके एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।