रेवाडी: सुनील चौहान। गांव मूंदी में ठाकुर मित्रुसिंह प्राकृतिक ऑक्सी-वन प्लांट की शुरूआत की गई। इस दौरान प्लांट की पांच एकड़ भूमि पर खेजड़ी (जांटी) के 363 पौधे लगाए गए। यह पौधे एडवोकेट नरेश चौहान और सुरेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से अपने भूखंड पर लगवाए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजनीतिक विश्लेषक डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने शिरकत की।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन के आरंभ में वेद प्रचार मंडल व कन्या गुरुकुल जसात की टीम व आचार्यों द्वारा वैदिक हवन यज्ञ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. वैदिक ने प्रत्येक देशवासी को जीवन में कम से कम 10 पौधे अथवा गमले अवश्य लगाने का आह्वान किया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोरोना महामारी आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांटेशन की आवश्यकता पर बल दिया। भूस्वामी बंधुओं को बधाई देते हुए उन्होंने सरकार व प्रशासन की तरफ से इस ऑक्सी-वन को भरपूर सहयोग प्रदान करवाने का आश्वासन भी दिया। 363 खेजड़ली शहीदी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अरुण जोहर बिश्नोई ने 1730 ईस्वी के मार्मिक व प्रेरक दृष्टांत का विस्तृत ब्यौरा दिया।
भू-स्वामी नरेश चौहान एडवोकेट अध्यक्ष महाराणा प्रताप जयंती समिति व उनके चचेरे भाई सुरेंद्र चौहान, यजमान राकेश खरकड़ा, यशराज, महात्मा यश देव, देशराज आर्य, जसवंत आर्य, रवि चौहान, राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रदेश महामंत्री सीताराम आर्य, वैदिक आश्रम समिति मंत्री विजय नारायण, महाशय अंनगपाल चौहान, भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप शास्त्री, हरियाणा साहित्य परिषद के प्रोफेसर रमेश चंद शर्मा, रेजांगला युद्ध के जीवंत दस्तावेज कप्तान रामचंद्र मोहनपुर, राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर रमेश मदान, कवि पृथ्वी सिंह बेनीवाल, समाजसेवी उद्योगपति अशोक गोयल, संयुक्त निदेशक अशोक शर्मा, सहायक कमांडेंट ब्रह्मप्रकाश यादव, सूबेदार उमेद सिंह चौहान, चेयरमैन ओमपाल सिंह चौहान, शमशेर सिंह चौहान, बाबूलाल चौहान, हेड मास्टर नेमीचंद, जिला वन अधिकारी सुंदर सांभरिया , रेंजर संदीप सिंह यादव, राकेश यादव के नेतृत्व में विभाग की पूरी टीम व ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।