धारूहेडा: सुनील चौहान। राजस्थान से धडल्ले से दूषित पानी छोडा जा रहा हैं। सेक्टर में घरों में पानी भरा हुआ है। पानी निकासी को लेकर कोई सुनवाई नहीं होने तथा राजस्थान से आ रहे पानी को बदं नहीं होने से गुस्साए सेक्टरवासियों ने रविवार को करीब आठ बजे सेक्टर छह स्थित थाने का घेराव किया। लोगों का आरोप है कि जाम खुलवाते समय प्रशासन से आश्वसन दिया था कि राजस्थान से आने वाले पानी को रोक दिया जाएगा। लेकिन पानी धडल्ले से छोडा जा रहा है।
गौरतलब है कि 27 जुलाई को धारूहेडावासियों ने दूषित पानी को लेकर अलवर बाईपास पर जाम लगाया था। उस दिन रेवाडी प्रशासन की मोजूदगी में भिवाडी के एसपी ने आश्वासन दिया था
कंपनियों से जो गंदा पानी छोडा जा रहा है, उसके खिलाफ पोलूशन विभाग से कार्रवाई करवाई जाएगी तथा पानी को नहीं आने दिया जाएगा। जाम लगने के दूसरे दिन पानी पहले की मात्रा मे कम आया था। लेकिन बारिश के साथ अभी धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है। चार दिन से सेक्टर के घरों में पानी घुसा हुआ है। जिला प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा है।
समझाते हुए भेज दिया गया है: सेक्टर की हर गली पानी से लंबालब भरी हुई है। गुस्साए सेक्टरवासी थाने में आए थे। लोगों ने काफी विरोध भी जताया। इस संबंध में एसडीएम व उपायुक्त को संदेश भेज दिया गया है। पुलिस के पास कोई पावर नहीं है कि पानी को रूकवा सके। इस समस्या का समाधान जिला प्रशासन ही करवा सकता है।
जगदीश प्रसाद, सेैक्टर छह थाना धारूहेडा