Murder in Haryana: हरियाणा के रोहतक जिले में एक बडा मामला सामने आया है। रोहतक के माता दरवाजा चौक के पास एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। सबसे अहम बता यह है गला काटने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसका ही सगा भाई है।
गला काट कर दी हत्या: बता दे कि रोहतक के कबीर कॉलोनी निवासी करीब 30 वर्षीय माया का माता दरवाजा चौक के पास ब्यूटी पार्लर किया हुआ था। उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन बाद में पति से तलाक हो गया। बताया जा रहा है कि वह ब्यूटी पार्लर के जरिए अपना गुजारा कर रही थी।Murder in Haryana
दोहपर उकसा भाई लाला हथियार लेकर पार्लर पर पहुंचा। उन दोनो का किसी बात को लेकर माया के साथ झगड़ा हो गया। इससे पहले कि माया कुछ समझ पाती लाला ने अपने हाथ में लिए हुए तेजधार हथियार से उस पर वार कर दिया। वह जमीन पर नीचे गिर पड़ी। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड दिया।Murder in Haryana
बता दे कि बीच-बचाव के दौरान पार्लर पर काम करने वाली युवती पर भी वार किया गया। जिससे वह घायल हो गया। बाद में पुलिस टीम ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया है।
















