Rewari News: रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय ग्रीवांस कमेटी की बैठक में शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लोगों की शिकायतें सुनीं और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया।Rewari News
बैठक के दौरान कामकाज में गंभीर अनियमितता और संतोषजनक जवाब न मिलने पर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता को चार्जशीट करने तथा जिला नगर योजनाकार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। मंत्री के सख्त तेवरों से बैठक में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप देखने को मिला।
7 शिकायतों का मौके पर ही समाधान: ग्रीवांस कमेटी की बैठक में कुल 13 शिकायतें रखी गई थीं, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। पहली बार सामने आई 6 शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए।Rewari News
मंत्री विपुल गोयल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदारों की ओर से गलत कार्य या गुणवत्ता में कमी पाई गई तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
XEN को चार्जशीट: बैठक के दौरान सेक्टर 3 में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्या पर विशेष रूप से सुनवाई हुई। इस शिकायत पर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ से जवाब मांगा गया, लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।Rewari News
मंत्री ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिए। बताया गया कि इससे पहले भी समाधान शिविर में इसी अधिकारी को कार्य में लापरवाही को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी। दो बार आई शिकायत पर भी अनभिज्ञता जताने पर उन्हें चेताया गया था, लेकिन ग्रीवांस बैठक में भी वही स्थिति सामने आने पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया।Rewari News

















