Plantation : एक उम्मीद फांउडेशन तीतरपुर व मेरी बेटी मेरा अभियान समिति ने द्वारकाधीस में किया पोधारोपण
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गाँव तीतरपुर खलियावास में सामाजिक संस्था एक उम्मीद फाउंडेशन की संस्थापक सुषमा यादव की ओर से पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान उनके साथ अन्य ग्रामीणों ने बड़ व पीपल के पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली। सुषमा यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। अगर हम अभी जागरूक नहीं हुए तो निकट भविष्य में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान दयाकिशन खोला, संतोष देवी,फूलवती रामकला, माया देवी,संतोष धर्मवीर, ईश्वर सिंह, कृष्ण बॉक्सर, संजय यादव रणसिंह पंच, सतपाल, देव यादव व रवि ने भी लोगो को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति लगाएंगी 501 पौधे
धारूहेडा: सुनील चौहान। जरूरत मंद कन्याओ की शादी करवाने में सहयोग करने वाली संस्था मेरी बेटी मेरा अभियान समिति ने पर्यावरण बचाने के लिए आस पास के 6 गांवों में 501 पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते समिति ने रविवार को द्वारकाधीस स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित कर पांच लोगे लगाते हुए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। समिति के सरंक्षक अधिवक्ता अनिल यादव ने बताया कि तेजी से बढ रह प्रदूषण के बचाव के लिए केवल पौधारोपण ही एक मात्र उपाय हैं। इसी लिए समिति की ओर से अभियान चलाकर 501 पौधे जगाए जांएगें। समिति की ओर से पहले गांव में बैठक आयोजित लोगो को पौधारोपण के लिए जागरूक किया जाएगा था बाद में पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर रविवार को बड, पीपल, नीम, पापड व शीशम के पांच पेउ लगाते हुए उनकी देखभाल करने की शपथ भी दिलाई गई।