Haryana crime: रेवाड़ी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने पुराने और बंद हो चुके 5 रुपये के नोट के बदले लाखों रुपये देने का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को यूट्यूब पर विज्ञापन दिखाकर जाल में फंसाता था और फिर अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करवा लेता था।Haryana crime
दिल्ली से किया था काबू‘ बता दे रेवाडी साइबर थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुष्यंत के रूप में हुई है। वह राजस्थान के जिला भरतपुर के गोविंद नगर का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के गाधौली स्थित कैप्टन मार्केट में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि उससे पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।Haryana crime
विज्ञापन देकर दिया झांसा’ पुलिस ने बताया कि इस मामले में नौ जून को गांव जैनाबाद निवासी युद्धवीर सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि चार जून को उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें पुराने नोट के बदले बड़ी रकम देने का दावा किया गया था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को नोट खरीदने वाला बताया।
आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके पास पांच रुपये का एक पुराना नोट है, जिस पर ट्रैक्टर छपा हुआ है और इसके बदले उसे 25 लाख रुपये मिल सकते हैं। प्रक्रिया पूरी कराने के नाम पर पहले 7200 रुपये यूपीआइ के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। भरोसा होने पर शिकायतकर्ता ने यह राशि ट्रांसफर कर दी।Haryana crime
इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग बहाने बनाकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 95 हजार 820 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब इसके बाद भी आरोपी बार-बार और पैसे मांगने लगा तो शिकायतकर्ता को ठगी का शक हुआ। इसके बाद उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।Haryana crime
लिया रिमांड पर: शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की और आरोपी दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।Haryana crime

















