Rewari News: रेवाड़ी: रविवार 28 दिसंबर को प्रातः 11:15 बजे रेजांगला युद्ध स्मारक, रेवाड़ी पर रेजांगला शौर्य समिति की आम सभा बैठक बुलाई गई है।Rewari News
समिति महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में वर्ष 2025 में किए गए आयोजनों की समीक्षा,वर्ष 2026 में किए जाने वाले आयोजनों की रूपरेखा,रेजांगला शौर्य गाथा स्मारिका के नव प्रकाशन बारे विचार विमर्श, समिति के कोषाध्यक्ष सूबेदार सेवा राम यादव के आकस्मिक निधन से रिक्त हुए पद पर नई नियुक्ति तथा रेजांगला युद्ध स्मारक के सौंदर्य करण व विस्तारिकरण पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। Rewari News
बैठक में समिति के सभी आजीवन सदस्यों व सहयोगी सदस्यों को आमंत्रित किया गया हैRewari News

















