Agriculter news: धारूहेड़ा: DDA Rewari डां बलवंत सिह साहरन के दिशानिर्देश अनुसार धारूहेड़ा में किसानों के लिए आईडी के लिए बुधवार को धारूहेड़ा नैचुरल एग्रो फार्म में शिविर लगाया गया। शिविर में 13 किसानों की आईडी एग्री स्टैक बनाई गई।
एसडीएओ डा कूडा राम ने बताया कि ये आइडी बनवाना बहुत जरूरी है। इस आइडी से भविष्य में कृषि सम्बंधित योजना जैसे पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना, फसल बीमा, कृषि ऋण सब्सिडी व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में पहुंची।Agriculter news
ADO अंकित ने बताया कि पोर्टल बार बार बंद हो रहा था इसी के चलते 10 से ज्यादा किसान बिना आइडी बनाए चले गए। उन्होंने कहा कि हर दिन गांवो में इस तरह के शिविर लगाए जा रहे है ताकि किसान आइडी बनवा सके। इस मौके पर पटवारी कुलदीप सिंह, अरावली क्लब के प्रधान यशपाल खोला मौजूद रहे।Agriculter news

















