Dharuhera News: धारूहेड़ा: गांव आकेड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा वाचक फलाहारी रूपचंद महाराज ने भगवान विष्णु के चौबीस अवतारों, समुद्र मंथन, भक्त प्रह्लाद, नरसिंह अवतार, ध्रुव चरित्र, विदुर चरित्र, सती चरित्र और वाराह अवतार जैसे प्रसंगों का सजीव वर्णन किया।
समुद्र मंथन की कथा का विस्तार करते हुए कहा कि मानव का हृदय ही वास्तविक संसार सागर है। मनुष्य के भीतर अच्छे और बुरे विचार देवताओं और दानवों के समान मंथन करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब मन में सद्विचारों का प्रभुत्व होता है, तो जीवन सुख, शांति और संतोष से भर जाता है, जबकि बुरे विचार की सोच मनुष्य को कठिनाइयों की ओर ले जाती है। Dharuhera News
इस मौके पर जोगिंदर यादव भूपेंद्र यादव, बबलू यादव, मोनू यादव, हरिओम यादव, सोनू यादव, तेजपाल यादव, पुरुषोत्तम यादव, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। Dharuhera News

















