Rewari news: रेवाड़ी के सेक्टर 4 निवासी साहित्यकार दम्पति मास्टर राम अवतार व कमला देवी ने सामाजिक सरोकारों के तहत शताधिक जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए।
उक्त जानकारी देते हुए झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को शिक्षा देने में जुटे संगठन मिशन का एजुकेशन के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता भगत ध्रुवकेश ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार मास्टर राम अवतार प्रतिवर्ष सर्दियों में जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित करते आ रहे हैं।
उसी कड़ी में इस बार भी उन्होंने कोनसीवास रोड़ की झुग्गी-झोपड़ी पाठशाला में विद्यार्थियों को कंबल वितरित किए, जिसमें पाठशाला की अध्यापिका शालू एवं संगीता ने विभिन्न प्रकार संभाले। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव ने कुछ अन्य झुग्गी झोपड़ियां के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर कंबल वितरण के कार्य में सहयोग किया। मिशन का एजुकेशन की टीम ने इस नेक कार्य के लिए साहित्यकार दम्पति का आभार जताया है।

















