Breaking News: धारूहेड़ा: बिना बारिश के ही भिवाड़ी क्षेत्र से काला व दूषित पानी धारूहेड़ा की ओर पहुंचने से सेक्टरवासियों में भारी रोष है। गंदे पानी के बहाव से स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम बातय है बार बार शिकायत पर प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है।Breaking News
मंगलवार को सेक्टरवासियों ने रैंप पर पहुंचकर प्रशासन और संबंधित विभागों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी से निकलने वाला प्रदूषित पानी बिना किसी ट्रीटमेंट के धारूहेड़ा की ओर छोड़ा जा रहा है। हरियाणा के सीएम के आदेश पर लगातार आ रहे पानी को लेकर सुधार नहीं करने पर ही प्रशासन की ओर से यह रैंप बनाया गया था।Breaking News

रैंप रिपेयर करने की मांग: सेक्टरवासियों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर रैम्प को रिपेयर नहीं करवाया जा रहा है। इसी के चलते सारा पानी रोजाना यहां पहुंच रहा है उन्होंने मांग की कि काले पानी के बहाव को तुरंत रोका जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अजय जांगड़ा सेक्टर 6 RWA प्रधान ओम प्रकाश , धर्मपाल RWA उपप्रधान सैक्टर 4, मुनीम सैक्टर, नरोत्तम जोशी, राजपाल , राहुल, महेंद्र सैक्टर, दीपक, धर्मेंद्र , नेम सिंह, कप्तान कैलाश, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।

















