मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी: बदमाशों ने कैब चालक को मारी गोली, फोन करके पूछा कि अस्तपातल पहुंच गए या नहीं

On: December 20, 2025 7:46 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: घटना 15 और 16 दिसंबर 2025 की रात की है, जब आरोपियों ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जयपुर जाने के लिए एक कैब बुक की थी। कैब रेवाड़ी के बनीपुर चौक के पास पहुंची तो आरोपियों ने ड्राइवर को गोली मार दी और गाड़ी के साथ करीब 18 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

फोन करके पूछा हाल’ हैरानी की बात यह है कि वारदात के बाद आरोपियों ने ड्राइवर की हालत जानने के लिए उसे फोन भी किया और इसे अपनी आत्मग्लानी और मानवता बताया। पुलिस इस दावे को केवल दिखावा मान रही है और पूरे मामले में सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Murder Case Bhiwadi: Gurugram टैक्सी चालक हत्याकांड की सुलझी गुत्थी: मोबाइल से खुला राज, तीन गिरफ्तार

चौकाने वाला खुलासा: रेवाड़ी में कैब लूट और गोलीकांड के मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार इस वारदात का मास्टरमाइंड देवांशु है, जो राजस्थान के (Rajasthan)  अजमेर का रहने वाला है और वर्तमान में पीएचडी कर रहा है। देवांशु ने अपने साथी शुभम के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। शुभम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी है और यूजीसी-नेट की तैयारी कर रहा था। दोनों आरोपी उच्च शिक्षित होने के बावजूद अपराध की राह पर उतर गए, जिससे यह मामला और भी गंभीर बन गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana खेल विभाग में घोटाला! 143 फर्जी ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी, क्या खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में?

यहां से खरीद थे हथियार: रेवाडी क्राइम पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हथियारों की खरीद मेरठ के रहने वाले बंटी नामक सप्लायर से की थी। देवांशु ने बंटी से कुल 85 हजार रुपये में हथियार खरीदे थे, जिसका भुगतान दो किस्तों में किया गया। इस सौदे में दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और 89 जिंदा कारतूस शामिल थे। (Rewari News) मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मेरठ से हथियार सप्लायर बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हथियारों की आपूर्ति के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इससे पहले भी ऐसे सौदे हुए हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें  Rewari News : RPS School सम्मान समारोह में झूम उठे दादा- दादी

ये किया बरामद’ बरामदगी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से केवल हथियार ही नहीं, बल्कि एक जैमर यानी वेव ब्लॉकर, जीपीएस डिटेक्टर और काली मिर्च का स्प्रे भी मिला है। इससे यह साफ हो गया है कि आरोपियों ने वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था और पुलिस या किसी भी ट्रैकिंग सिस्टम से बचने की तैयारी पहले से कर रखी थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि ये उपकरण आरोपियों ने कहां से और किस उद्देश्य से हासिल किए।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now