Dharuhera: धारूहेड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर (NH 48 News)मालपुरा स्थित हीरो चौक के पास सर्विस लाइन पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवक की मौत सड़क हादसे में हुई या फिर उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने सर्विस लाइन पर एक शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सेक्टर-6 थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।Dharuhera
मृतक की पहचान मालपुरा की ढाणी निवासी रवि (30) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि उन्हें सुबह के समय घटना की जानकारी मिली। Forensic टीम मौके पर पहुची था नमुने लिए है।
पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी एएसआई अनीश् ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।

















