Haryana News: रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि 27 से 29 दिसंबर तक संसद खेल महोत्सव में कई खेल खेले जाएंगे। गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के रेवाड़ी, नूंह और गुरुग्राम जिलों के ग्रामीण और शहरी इलाकों के कई युवा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है।
खेल के स्थान होंगे:
डीसी ने बताया कि एथलेटिक्स और बॉक्सिंग ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गुरुग्राम में; कबड्डी (NS) और फुटबॉल राव तुलाराम स्पोर्ट्स स्टेडियम, रेवाड़ी में; फुटबॉल अहीर कॉलेज, रेवाड़ी में; वॉलीबॉल, जूडो, जिमनास्टिक और हॉकी नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिविल लाइंस, गुरुग्राम में; और कुश्ती डीवी पुलिस लाइन, नूंह में होगी।
भारत की फिटनेस और खेल भावना मजबूत होगी
उपायुक्त ने कहा कि सांसद इस खेल महोत्सव के ज़रिए ‘फिट इंडिया’ अभियान और ‘खेलो इंडिया’ की भावना को मजबूत करेंगे। संसद खेल महोत्सव का मकसद शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खेल प्रतिभाओं को पहचानना और बढ़ावा देना है।
25 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग 25 दिसंबर, 2025 तक https://hudle.in/pages/sansad-khel-mahotsav-2025 लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह खेल महोत्सव खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, कबड्डी (NS), फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, जूडो और जिमनास्टिक सहित विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।

















