ACB Raid: हरियाणा: एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने रेवाड़ी में एक बडी कार्रवाई की है। टीम ने बावल बिजली बोर्ड में 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ बिजली निगम के क्लर्क और लाइनमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्रवाई से बिजली निगम विशेषकर रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।ACB Raid
गांव करनावास निवासी किसान राजेंद्र ने अपना बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए आवेदन किया था। बावल बिजली निगम के कार्यालय में कार्यरत लाइनमैन मुकेश और क्लर्क उसे बार-बार टकरा रहे थे। राजेंद्र ने जब कनेक्शन के लिए दबाव बनाया तो लाइनमैन मुकेश और क्लर्क संजय ने उससे दोबारा कनेक्शन चालू करने के लिए 25 हजार रुपए मांगें। कई दिनों से चल रही बातचीत के चलते मंगलवार को त्बाद 20 हजार में सौदा तय हुआ । दोना ने मंगलवार को रिश्वत के पैसे लेकर बावल बिजली निगम कार्यालय उसे बुला लिया।ACB Raid
योजना के चलते अनुसार राजेंद्र सिंह ने 20 हजार रुपए लेकर मंगलवार को बावल बिजली निगम कार्यालय भेज दिया। जहां उसने रिश्वत के पैसे लाइनमैन और क्लर्क को देने के बाद बाहर इंतजार कर रही एसीबी की टीम को इशारा किया। पैसे देते ही एसीबी की टीम ने दोनों को बावल बिजली निगम के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।

















