Dharuhera News: जोनावास सबडिविजन में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने HSEB वर्कर यूनियन के प्रधान परस रामसंगठित की अध्यक्षता मे विरोध् प्रदर्शन किया । कर्मचारियो ने एसडीओ विपिन यादव को ज्ञापन भी सोंपा। ज्ञापन सोंपने से पहले यूनियन कर्मचारियों ने सरकार की पोलिसी के खिलाफ नारेबाजी भी की। Dharuhera News
प्रधान बताया कि एचएसइबी यूनियन (HSEB Union) के आह्वान पर 12 से 16 दिसंबर 2025 तक विरोध प्रदर्शन किया गया। सचिव विक्रम सिंह (एसए) उपप्रधान अजीत कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी अव्यवहारिक और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खतरा है। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार स्थानांतरण होने से उन्हें नए क्षेत्र की भौगोलिक और तकनीकी जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे लाइन पर कार्य करते समय दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। Dharuhera News
उन्होंने कहा कि बिजली लाइन पर काम पहले से ही जोखिम भरा होता है और यदि कर्मचारियों को बिना क्षेत्रीय अनुभव के नई जगहों पर भेजा जाएगा तो हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे न केवल कर्मचारियों की जान को खतरा है, बल्कि आम उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। Dharuhera News
कर्मचारियों ने यह भी कहा कि इस पॉलिसी से विभाग में असंतोष बढ़ रहा है और मनोबल गिर रहा है। लंबे समय तक एक क्षेत्र में कार्य करने से कर्मचारी वहां की लाइन व्यवस्था, उपभोक्ता समस्याओं और आपात स्थितियों से भली-भांति परिचित हो जाते हैं, लेकिन बार-बार ट्रांसफर से यह अनुभव बेकार हो जाता है।
दी चेतावनी: ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

















